Russian state channel shows nude photos of Melania Trump

Melania trump viral photo: डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलेनिया की ‘बिना कपड़ो की तस्वीरें’ वायरल.. रूस ने अपने स्टेट चैनल पर किया ऑन एयर, मचा बवाल..

Russian state channel shows nude photos of Melania Trump रूसी मीडिया मॉनिटर क्रिएटर जूलिया डेविस ने इसकी एक क्लिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 06:37 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 6:22 pm IST

Russian state channel shows nude photos of Melania Trump: मास्को। अमेरिका और रूस के बीच तनातनी दशकों पुरानी है। साम्यवादी रूस और पूंजीवादी विचारधारा समर्थक अमेरिका हर मोर्चे पर एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस बीच रूस के एक ऐसा काम किया है जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है।

Read More: Retired employees recruitment: रिटायर कर्मचारियों को वापस बुला रही है सरकार!.. इस विभाग में फिर कर सकेंगे नौकरी, मिलेगी मोटी तनख्वाह, जानें क्या है वजह

Melania Trump Latest news and updates

Russian state channel shows nude photos of Melania Trump अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रूस में हैरान करने वाला काम हुआ है। रूस के सरकारी मीडिया आउटलेट ने लाइव टेलीविजन पर डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की न्यूज तस्वीरें प्रसारित की गई हैं। पूर्व फर्स्ट लेडी की अश्लील तस्वीरें रूस-1 नेटवर्क के प्राइम टाइम प्रोग्राम में दिखाई गईं। रूसी मीडिया मॉनिटर क्रिएटर जूलिया डेविस ने इसकी एक क्लिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।

Read More: BJP MLA brother murder in Pilibhit: भाजपा विधायक के भाई की पीट-पीटकर कर हत्या, गांव में बड़ी संख्या में तैनात की गई फोर्स

Russian state channel shows nude photos of Melania Trump एक न्यूज क्लिप की शुरुआत में एंकर कहता है कि पूर्व फर्स्ट लेडी वॉइट हाउस में लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके बाद साल 2000 में GQ के लिए फोटोशूट की गई तस्वीरें स्क्रीन पर दिखने लगती हैं। इस दौरान तस्वीरों को जूम भी किया जाता है, जिस पर एंकर बताता है कि देखिए साल 2000 में मेलानिया कैसी दिखती थीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers