May soon go through the worst phase of the pandemic.. Bill Gates's warning about Omicron.. Said- I canceled all my plans

‘जल्द ही महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर सकते हैं’.. ओमिक्रॉन को लेकर बिल गेट्स की चेतावनी.. कहा- मैंने अपने सभी प्लान कैंसल कर दिए

May soon go through the worst phase of the pandemic.. Bill Gates's warning about Omicron.. Said- I canceled all my plans

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: December 22, 2021 2:14 pm IST

वाशिंगटन। ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने चिंता जाहिर की है। बिल गेट्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया महामारी के सबसे बुरे दौर में प्रवेश कर सकती है क्योंकि इस वैरिएंट के परिणामस्वरूप दुनिया में अब तक सबसे खराब वृद्धि देखने को मिल सकती है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

बिल गेट्स ने दावा किया कि ये डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है, लेकिन इसके मामलों में सबसे ज्यादा उछाल होगा क्योंकि ये सबसे ज्यादा संक्रामक है। उन्होंने लोगों को COVID-19 वैक्सीन के बूस्टर शॉट्स लेने की सलाह देते हुए कहा कि यह सबसे अच्छी सुरक्षा देता है।

पढ़ें- Gold Price Today: 8000 रुपये सस्ता हुआ सोना.. चांदी के भी फिसले दाम

बिल गेट्स ने ट्वीट में आगे कहा, ‘इस बीच, हम सभी को एक-दूसरे का ख्याल रखना होगा, खासतौर से उनका जो ज्यादा कमजोर या संवेदनशील हैं। भले ही वे सड़कों या फिर किसी और देश में रहते हों। इसका मतलब ये है कि हमें मास्क पहनना, बड़े आयोजनों से बचना और वैक्सीन लगवानी होगी। बूस्टर डोज लेने से ज्यादा सुरक्षा मिलेगी।

पढ़ें- ‘कट’ बोलने के बाद भी एक्ट्रेस नहीं रूकी.. करती रहीं KISS..’सीरियल किसर’ के साथ चल रहा था बोल्ड सीन

2022 में खत्म हो सकती है महामारी

बिल गेट्स ने आगे कहा कि एक अच्छी खबर भी है। ओमिक्रोन इतनी तेजी से आगे बढ़ता है कि एक बार जब यह किसी देश में हावी हो जाता है, तो वहां लहर 3 महीने से कम समय तक चलनी चाहिए। वे कुछ महीने खराब हो सकते हैं, लेकिन मेरा अब भी मानना ​​है कि अगर हम सही कदम उठाते हैं तो 2022 में महामारी खत्म हो सकती है।’

पढ़ें- संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, निलंबित सांसदों के साथ धरने पर बैठे ब्रायन

बिल गेट्स ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपनी ज्यादातर छुट्टियों के प्लान को कैंसल कर दिया है, क्योंकि उनके कई दोस्त इस नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘ओमिक्रोन किसी भी वायरस की तुलना में सबसे तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रोन के मामले जल्द ही सभी देशों में देखने को मिलेंगे।’

 
Flowers