Massive fire in Los Angeles forests, 24 people dead so far

Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग, अब तक 24 लोगों की मौत, अह मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग, अब तक 24 लोगों की मौत, Massive fire in Los Angeles forests, 24 people dead so far

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 08:05 AM IST
,
Published Date: January 13, 2025 7:29 am IST

लॉस एंजिलिसः अमेरिका के पश्चिमी तटीय लॉस एंजिलिस क्षेत्र में जंगल में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है जबकि इसपर काबू करने की दमकल कर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, मौसम विज्ञानियों ने इस सप्ताह फिर से तेज हवाएं चलने की वजह से आग के और विकराल रूप लेने की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 16 लोग लापता हैं और यह संख्या बढ़ने की आशंका है।

Read More : PM Modi Visit Jammu-Kashmir : आज पीएम मोदी का जम्मू और कश्मीर दौरा.. जेड-मोड़ टनल का करेंगे उद्घाटन, जनसमूह को भी करेंगे संबोधित 

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बुधवार तक भीषण आग की स्थिति के लिए उच्च श्रेणी की चेतावनी जारी की है। उसके मुताबिक, इलाके में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और पहाड़ों में यह गति 113 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी रिच थॉम्पसन ने कहा कि मंगलवार का दिन अधिक भयावह होगा। एंजिलिस शहर के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने शनिवार शाम को एक बयान में कहा कि कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से पांच की मौत पैलिसेड्स जबकि 11 की मौत ईटॉन इलाके में हुई। इससे पहले 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने कहा था कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों ने एक केंद्र स्थापित किया है, जहां लोग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।

Read More : MP CG Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच फिर बदलेगा मौसम का मिजाज… कई जिलों में बारिश की संभावना, कोहरा भी करेगा परेशान 

इस बीच, दमकल कर्मियों ने फिर से तेज हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए आग को काबू करने के प्रयास और तेज कर दिये हैं। दमकल कर्मी प्रयास कर रहे हैं कि आग विश्व प्रसिद्ध जे. पॉल गेटी संग्रहालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय तक न फैले। मैन्डेविल कैनयन में आग बुझाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। पैसिफिक कोस्ट के निकट स्थित मैन्डेविल कैनयन में प्रसिद्ध अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई हस्तियों के घर हैं। ‘कैलफायर ऑपरेशन्स’ के प्रमुख क्रिश्चियन लिट्ज ने एक ब्रीफिंग में कहा कि आग बुझाने के अभियान के दौरान विशेष ध्यान कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के निकट घाटी क्षेत्र पैलिसेड्स में लगी भीषण आग पर रहेगा।

Read More : CM Sai Tour: इन तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम साय, कई विकासकार्यों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण, यहां होगा बड़ा रोड शो 

फिलहाल आग प्रभावित इलाकों में हल्की हवाएं चल रही हैं, लेकिन राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी कि दकमल कर्मियों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वालीं तेज सेंटा ऐना हवाएं जल्द ही लौट सकती हैं। बताया जा रहा है कि इन हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिसने लॉस एंजिलिस तथा आसपास के पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लेकर नष्ट कर दिया है। लॉस एंजिलिस में आठ महीनों से अधिक समय से कोई खास बारिश नहीं हुई है। आग के कारण अंतरराज्यीय राजमार्ग 405 पर भी खतरा मंडरा रहा है जो इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाला मुख्य यातायात मार्ग है। लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि विनाश को रोकने का काम शनिवार को भी जारी रहा और टीमें शवों को खोजने वाले श्वानों की मदद से खोजी अभियान चला रही हैं।

Read More : Cherchera Festival: छेरछेरा.. माई कोठी के धान ला हेरहेरा, अन्नदान का महापर्व छेरछेरा आज, सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

बता दें कि  शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले 40 किलोमीटर के क्षेत्र में लगी आग ने 12,000 से ज्यादा इमारतों को जलाकर राख कर दिया है, जिसमें घर, अपार्टमेंट इमारतें, व्यवसायिक इमारतें आदि शामिल हैं। हालांकि, अब तक आग लगने का मुख्य कारण नहीं पता चल पाया है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार यह संपत्ति के नुकसान के लिहाज से सबसे बड़ी आग है। एक्यूवेदर के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार अब तक 135 अरब अमेरिकी डॉलर से लेकर 150 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच नुकसान हो चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

लॉस एंजिलिस के जंगल में आग कब लगी थी?

लॉस एंजिलिस के जंगल में आग हाल ही में लगी थी, जब तेज हवाएं चलने के कारण आग तेजी से फैल गई। इस आग में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं।

लॉस एंजिलिस के जंगल में आग से कितनी संपत्ति को नुकसान हुआ है?

लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी आग से अब तक 12,000 से अधिक इमारतों को नुकसान हुआ है, जिसमें घर, अपार्टमेंट और व्यवसायिक इमारतें शामिल हैं। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, इस आग से 135 अरब से 150 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है।

लॉस एंजिलिस के जंगल में आग को बुझाने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं?

दमकल कर्मी लगातार आग को काबू करने के प्रयासों में लगे हुए हैं। वे विशेष रूप से जे. पॉल गेटी संग्रहालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के क्षेत्र में आग फैलने से रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

लॉस एंजिलिस के जंगल में आग को फैलने से रोकने के लिए क्या चेतावनियां दी गई हैं?

मौसम विज्ञानियों ने तेज हवाओं के चलते आग के और फैलने की चेतावनी दी है, जिससे दमकल कर्मियों के लिए आग पर काबू पाना और भी मुश्किल हो सकता है।

लॉस एंजिलिस के जंगल में आग के कारण कितने लोग लापता हैं?

इस समय कम से कम 16 लोग लापता हैं और अधिकारियों का कहना है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। आग के कारण खोजी अभियान चलाए जा रहे हैं।
 
Flowers