कराचीः Bomb Blast in Karachi Airport भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची में रविवार देर रात बड़े हमले की कोशिश की गई। जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास देर रात एक बड़ा विस्फोट हुआ है। स्फोट में दो चीनी नागरिकों की मौत हुई है। धमाका इतना भीषण था कि पूरे शहर में इसकी आवाज सुनी गई है। इस धमाके का वीडियो सोशल पर भी जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस बम धमाके की जांच में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। अलगाववादी बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
Bomb Blast in Karachi Airport मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके की आवाज कराची के उत्तरी नाजिमाबाद, चुंदरीगर रोड और करीमाबाद समेत अन्य इलाकों तक सुनी गई। धमाके के बाद एयरपोर्ट के नजदीक एक ट्रैफिक सिग्नल के पास एक कार में आग लग गई. यह वह जगह है, जहां आम तौर पर वीआईपी प्रोटोकॉल वाहन जाते हैं. इधर सिंध प्रांत के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर का कहना है कि धमाका आईईडी से किया गया है। इससे पहले उनके कार्यालय ने कहा था कि एयरपोर्ट रोड पर एक टैंकर में धमाका हुआ है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि यह हमला विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि हमले में चीनी नागरिक घायल हुए हैं, क्योंकि वे एक प्रोजेक्ट पर वहां काम कर रहे थे।
बता दें कि बीतें दिनों पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अगस्त में अलग-अलग आतंकी हमले में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी। इसके बाद पाकिस्तानी आर्मी ने बयान जारी कर बताया कि बलूचिस्तान में जवाबी कार्रवाई में 21 आतंकियों को भी ढेर कर दिया।
दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में धमाका : एक की मौत, 35…
17 hours ago