Massive explosion in the mosque during Namaz, 32 people died so far

नमाज के दौरान मस्जिद में जोरदार धमाका, अब तक 32 लोगों की मौत, और बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

नमाज के दौरान मस्जिद में जोरदार धमाका, अब तक 32 लोगों की मौतः Massive explosion in the mosque during Namaz, 32 people died so far

Edited By :  
Modified Date: January 30, 2023 / 05:34 PM IST
,
Published Date: January 30, 2023 4:46 pm IST

पेशावर : पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज की दौरान हुए एक शक्तिशाली आत्मघाती बम विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गयी जबकि 120 अन्य घायल हो गये। सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न एक बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस लाइन्स क्षेत्र के समीप जब ज़ुहर (दोपहर) की नमाज पढ़ी जा रही थी तब अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।

Read More : एक ही मंडप से हुई दो सगी बहनों की शादी, एक साथ उजड़ गया दोनों का सुहाग, रोक नहीं रुक रहे आंसू

उपायुक्त शफीउल्लाह खान ने मीडिया को बताया कि इस शक्तिशाली धमाके में 25 लोगों की मौत हो गयी जबकि 120 अन्य घायल हो गये। चश्मदीदों का कहना है कि घायलों में ज्यादातार पुलिसकर्मी हैं। किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हुए अतीत में कई आत्मघाती हमले किये हैं। यह संगठन पाकिस्तान तालिबान नाम से भी जाना जाता है।

Read More : gold silver latest price 30 january : सोने-चांदी के भावों में एक बार फिर हुआ उछाल, गहने खरीदने से पहले जानें ले आपके शहर में आज क्या हैं 10 ग्राम सोने की कीमत 

पेशावर के पुलिस अधीक्षक (जांच) शाहजाद कौकब ने मीडिया को बताया कि जब नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में वह दाखिल ही हुए थे तभी यह धमाका हुआ लेकिन सौभाग्य से उनकी जान बच गयी। उनका कार्यालय मस्जिद के समीप ही है। बम हमलावर पुलिस लाइन्स के अंदर, चार स्तरीय सुरक्षा वाली मस्जिद में घुस गया । एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से मस्जिद का एक हिस्सा ढ़ह गया और माना जाता है कि कई लोग उसके मलबे के नीचे दबे हैं।

Read More : इस खिलाड़ी की पत्नी के आगे बड़ी-बड़ी हसीनाएं भी फेल, हुस्न देख आप भी भूल जाएंगे बॉलीवुड की हसीनाओं को 

उन्होंने बताया कि घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है । अस्पताल सूत्रों का कहना है कि उनमें 13 की हालत नाजुक है। पेशावर के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गयी है । अस्पताल प्रशासन ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है। पेशावर में विस्फोट के बाद इस्लामाबाद समेत बड़े शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने हमले की निंदा की है और प्रभावितों के प्रति संवेदना जताई है।

Read More : Suicide before marriage: “आपने मेरे साथ बहुत गंदा काम किया”, और फिर मंगेतर ने फांसी लगाकर दे दी जान

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ जिन लोगों की जान गयी है , उनके परिवारों और जो लोग घायल हुए हैं, उनके प्रति मेरे गहरी संवेदना है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि हम खुफिया सूचना संग्रहण में सुधार लायें और पुलिस बलों को आतंकवाद के बढ़ते खतरे का मुकाबला करने के लिए उपयुक्त रूप से मजबूत बनायें।’’

 

 
Flowers