married herself, then got divorced

इस मॉडल ने पहले की खुद से शादी, फिर तीन महीने में ले लिया तलाक, कहा- अब दूसरे से हो गया प्यार

married herself, then got divorced : इस मॉडल ने पहले की खुद से शादी, फिर तीन महीने में ले लिया तलाक, कहा- अब दूसरे से हो गया प्यार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: June 21, 2022 2:58 pm IST

Sologamy and Divorce : नई दिल्ली। सोलोगेमी यानी एकल विवाह का आजकल बहुत चलन है। विदेशों के बाद अब भारत में भी हाल ही में गुजरात की क्षमा बिंदु ने खुद से ही शादी कर ली थी। उनकी शादी काफी चर्चा में रही। इस शादी की खास बात ये रही कि क्षमा बिंदु की शादी में हल्दी, मेहंदी, फेरे जैसे रस्म भी हुए। पूरे रीति-रिवाजों के साथ क्षमा बिंदु ने शादी की थी। इस बीच आज हम आपको एक ऐसी मॉडल के बारे में बताने वाले हैं जिसने खुद से ही शादी भी की और फिर तीन महीने बाद तलाक भी ले लिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : Rocketry: आर माधवन की फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते थे SRK, इन दो सितारों ने फ्री में किया काम

एक खास शख्स से मिली और प्यार पर भरोसा होने लगा

दरअसल, हम बात कर रहें हैं मॉडल क्रिस गैलेरा की। ये मॉडल ब्राजील की रहनेवाली हैं। इन्होने खुद से शादी के 3 महीने बाद ही कहा था कि उन्हें कोई मिल गया है और इसलिए वह खुद से तलाक ले रही हैं। उन्होंने कहा- जैसे ही मैं एक खास शख्स से मिली, मुझे प्यार पर भरोसा होने लगा। तलाक को लेकर क्रिस ने कहा कि ये जब तक चला मैं खुशी से ही रही।

Cris

इससे पहले खुद से शादी को लेकर क्रिस ने कहा था कि वह पुरुष पर आश्रित रह-रहकर थक चुकी हैं। इसलिए उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला किया था। इसके साथ ही मॉडल ने ये भी कहा था कि उन्हें अकेले रहना बहुत पसंद है और उन्हें इस बात का भी दुख नहीं था कि उनकी शादी में कोई दूल्हा नहीं होगा।

नहीं रह पाई खुद की पत्नी बनकर

मॉडल अपनी शादी के दिन एक चर्च के सामने फोटो क्लिक करवाती दिखी थीं। क्रिस व्हाइट ड्रेस में बुके लिए पोज दे रही थीं। वह इस दौरान काफी खुश भी दिखाई दे रही थीं, लेकिन क्रिस, खुद की पत्नी बनकर ज्यादा दिन नहीं रह पाई थीं। बता दें कि क्रिस इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी ग्लैमरस फोटो इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहती हैं।यहां उन्हें 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Read More : ये है Airtel का शानदार प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा इतना सब, यहां जानिए डिटेल