पंजाब प्रांत: Marriage Bans in States भारत की राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की चपेट में हैं। दिल्ली के 10 से ज्यादा स्टेशंस पर सुबह 7 बजे AQI 400+ दर्ज किया गया। जहांगीरपुरी में AQI सबसे ज्यादा 445 तक पहुंचा। यही वजह है कि देश की राजधानी में अब सरकारी ऑफिस के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। इधर, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हालात बद से बदतर हो चुका है। वहां कि पंजाब सरकार ने लाहौर और मुल्तान में कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने यहां पर अगले तीन महीने के लिए शादी समारोह पर रोक लगा दी है।
Marriage Bans in States मिली जानकारी के अनुसार प्रदुषण के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद पंजाब प्रांत में अगले तीन महीने के लिए शादी समारोह पर रोक लगा दी गई है। यानि पूरे प्रांत में नवंबर दिसंबर और जनवरी महीने में एक भी शादी नहीं होगी। इतना ही नहीं आरटीवी ने भी वाहनों के संचालन के लिए नई दिशा निर्देश जारी किया है।
बता दें कि प्रदूषण की मार झेल रहा लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नंबर एक पर है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अक्तूबर से अंत से अब तक प्रदूषण के कारण विभिन्न अस्पतालों में छाती का संक्रमण, आंख संबंधी परेशानी ह्रदय बीमारियां तेजी से बढ़ीं हैं।
प्रदूषण के चलते सात दिनों में पंजाब में सांस से जुड़ी बीमारियों के 463,845 मामले सामने आए हैं। इसमें अस्थमा के 30,414, हृदय रोग के 2,166, स्ट्रोक के 1,330 और कंजेक्टीवाइटिस के 3,094 मामले दर्ज किए गए। वहीं, पिछले 30 दिनों में पंजाब में 119,533 लोगों ने अस्थमा, 13, 773 ने हृदय रोग, 5,184 ने स्ट्रोक और 11,197 ने कंजेक्टीवाइटिस की शिकायत की। रोग समस्याओं के अलावा सांस संबंधी बीमारी के 20 लाख मामले सामने आए हैं। पंजाब प्रांत की सरकार ने शुक्रवार को बढ़ते प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया। वहीं, स्कूलों की छुट्टी की गई।
Follow us on your favorite platform: