Marriage Bans in Two States due to Total Lockdown

Marriage Bans: अगले तीन महीने तक शादी समारोह पर लगी रोक, जनवरी तक नहीं बजेगी शहनाई, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

Marriage Bans in States : अगले तीन महीने तक शादी समारोह पर लगी रोक, जनवरी तक नहीं बजेगी शहनाई, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 17, 2024 / 02:51 PM IST
,
Published Date: November 17, 2024 2:51 pm IST

पंजाब प्रांत: Marriage Bans in States भारत की राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की चपेट में हैं। दिल्ली के 10 से ज्यादा स्टेशंस पर सुबह 7 बजे AQI 400+ दर्ज किया गया। जहांगीरपुरी में AQI सबसे ज्यादा 445 तक पहुंचा। यही वजह है कि देश की राजधानी में अब सरकारी ऑफिस के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। इधर, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हालात बद से बदतर हो चुका है। वहां कि पंजाब सरकार ने लाहौर और मुल्तान में कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने यहां पर अगले तीन महीने के लिए शादी समारोह पर रोक लगा दी है।

Read More: Hasna Mana Hai? अधिकारियों के सामने हंसना मना है? जनसुनवाई के दौरान हंसने पर अपर कलेक्टर ने अधिकारी को थमाया नोटिस

Marriage Bans in States मिली जानकारी के अनुसार प्रदुषण के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद पंजाब प्रांत में अगले तीन महीने के लिए शादी समारोह पर रोक लगा दी गई है। यानि पूरे प्रांत में नवंबर दिसंबर और जनवरी महीने में एक भी शादी नहीं होगी। इतना ही नहीं आरटीवी ने भी वाहनों के संचालन के लिए नई दिशा निर्देश जारी किया है।

Read More: Khushi Kapoor Bold Photos : समंदर किनारे बिकिनी में खुशी कपूर में ढाया कहर, वायरल हुई तस्वीरें 

बता दें कि प्रदूषण की मार झेल रहा लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नंबर एक पर है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अक्तूबर से अंत से अब तक प्रदूषण के कारण विभिन्न अस्पतालों में छाती का संक्रमण, आंख संबंधी परेशानी ह्रदय बीमारियां तेजी से बढ़ीं हैं।

Read More: Swara Bhaskar Husband News: मौलाना सज्जाद नोमानी की ख़िदमत में पति फहद के साथ हाज़िर हुईं स्वरा भास्कर, सोशल मीडिया पर जमकर हुईं ट्रोल, जानिए कौन हैं ये मौलाना

प्रदूषण के चलते सात दिनों में पंजाब में सांस से जुड़ी बीमारियों के 463,845 मामले सामने आए हैं। इसमें अस्थमा के 30,414, हृदय रोग के 2,166, स्ट्रोक के 1,330 और कंजेक्टीवाइटिस के 3,094 मामले दर्ज किए गए। वहीं, पिछले 30 दिनों में पंजाब में 119,533 लोगों ने अस्थमा, 13, 773 ने हृदय रोग, 5,184 ने स्ट्रोक और 11,197 ने कंजेक्टीवाइटिस की शिकायत की। रोग समस्याओं के अलावा सांस संबंधी बीमारी के 20 लाख मामले सामने आए हैं। पंजाब प्रांत की सरकार ने शुक्रवार को बढ़ते प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया। वहीं, स्कूलों की छुट्टी की गई।

Read More: Sexy Video: कैमरा चालू कर कपड़े बदलने लगी देसी भाभी, सेक्सी अदाओं पर फिदा हुए लड़के, वायरल हुआ वीडियो

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो