वाशिंगटन, 15 जनवरी (एपी) ‘मेटा’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग और रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े अरबपति अगले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने से पहले एक अभिनंदन समारोह की सह मेजबानी करेंगे।
इस निजी आयोजन की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि जुकरबर्ग की सह-मेजबानी वाला यह समारोह, शपथ ग्रहण से कुछ समय पहले सोमवार शाम को आयोजित किया जाएगा।
अन्य सह-मेजबानों में ‘डलास मेवेरिक्स’ की मालिक एवं शेल्डन एडेलसन की पत्नी मिरियम एडेलसन, ‘ह्यूस्टन रॉकेट्स’ के मालिक टिलमैन फर्टिटा, ‘शिकागो शावक’ के सह-मालिक टॉड रिकेट्स और रिकेट्स की पत्नी सिल्वी लेगेरे शामिल हैं।
जुकरबर्ग को कभी ट्रंप का अलोचक माना जाता था। छह जनवरी 2021 को ट्रंप के समर्थकों की भीड़ के ‘यूएस कैपिटल’ पर हमला करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ और ‘इंस्टाग्राम’ से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
लेकिन हाल में वह ट्रंप के साथ अपने रिश्ते सुधारने में लगे हैं। अभिनंदन समारोह को उसी कोशिश में एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
हालांकि, मेटा ने मंगलवार को इस आयोजन के संबंध में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
एपी खारी माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)