घर के आंगन में कर रहे थे सोने की तैयारी, तभी पड़ोसी ने दनादन दाग दी गोलियां, 5 लोगों की मौत  |

घर के आंगन में कर रहे थे सोने की तैयारी, तभी पड़ोसी ने दनादन दाग दी गोलियां, 5 लोगों की मौत 

टेक्सास में एक व्यक्ति ने पांच पड़ोसियों की गोली मारकर हत्या की

Edited By :  
Modified Date: April 30, 2023 / 02:32 PM IST
,
Published Date: April 30, 2023 8:22 am IST

क्लीवलैंड : अमेरिका में टेक्सास के एक व्यक्ति ने अपने पांच पड़ोसियों की गोली मारकर हत्या कर दी जिनमें आठ साल का एक लड़का भी शामिल है। प्राधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब पड़ोसियों ने आरोपी से उसके प्रांगण में गोलियां न चलाने के लिए कहा था क्योंकि वे लोग सोने का प्रयास कर रहे थे। संदिग्ध की पहचान 38 वर्षीय फ्रांसिस्को ओरोपेजा के रूप में की गयी है और वह फरार है तथा प्राधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उसके पास अब भी हथियार हो सकता है।

Read More : जहरीली गैस के रिसाव के बाद कटे पेड़ की तरह गिरते गए लोग, शरीर पड़ गए नीले, अब तक 11 लोगों की मौत 

यह हमला ह्यूस्टन के उत्तर में क्लीवलैंड शहर के समीप शुक्रवार रात को हुआ। घटना उस जगह हुई जहां कुछ निवासियों का कहना है कि पड़ोसियों द्वारा गोलियां चलाने की आवाज सुनना कोई असामान्य बात नहीं है। सैन जैसिंटो काउंटी के शेरिफ ग्रेग कैपर्स ने बताया कि ओरोपेजा ने एक एआर-शैली की राइफल का इस्तेमाल किया और प्राधिकारियों ने उसकी तलाश का दायरा घटनास्थल से 10 से 20 मील की दूरी तक बढ़ा दिया है।

Read More : Karnataka Elections 2023 : कर्नाटक में शुरू हुआ ‘वोट फ्रॉम होम’, ऐसे लोगों को मिलेगी सुविधा, मतदान के समय होगी वीडियो रिकॉर्डिंग 

कैपर्स ने बताया कि मृतकों की आयु आठ से 31 वर्ष के बीच थी और ऐसा माना जा रहा है कि वे सभी होंडुरास से थे। उन्होंने बताया कि सभी को गर्दन से ऊपर गोली मारी गयी। उन्होंने बताया कि जिस घर में रह रहे लोगों पर गोलियां चलाई गईं, उसमें 10 लोग थे लेकिन कोई और घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि दो लोग एक शयनकक्ष में दो बच्चों के ऊपर मृत पाए गए जिससे ऐसा लगता है कि उन्होंने बच्चों को बचाने की कोशिश की होगी। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की प्रवक्ता क्रिस्टिना गार्जा ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनिया अर्जेंटीना गुजमैन (25), डायना वेलाजक्वेज अल्वाराडो (21), जूलिसा मोलिना रिवेरा (31), जोस जोनाथन कासारेज (18) तथा डेनियल एनरिक लासो (आठ) के रूप में की गयी है।

 
Flowers