बीजिंग, 27 दिसंबर (एपी) चीन की एक अदालत ने पिछले महीने भीड़ में गाड़ी घुसाकर 35 लोगों को रौंदकर मार डालने वाले व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है।
इस हमले ने सामूहिक हत्या को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चिंता पैदा कर दी थी।
दक्षिणी शहर झुहाई की अदालत ने शुक्रवार को फैन वेइकु को सजा सुनाते हुए कहा कि अपराध की प्रकृति अत्यंत जघन्य है।
अदालत ने पाया कि फैन ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए इस तरह का कृत्य किया क्योंकि वह अपने तलाक के समझौते से खुश नहीं था।
हमले के बाद, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्थानीय सरकारों को भविष्य में ऐसे ‘‘जघन्य मामलों’’ को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया था।
एपी शफीक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)