सुरंग खोदकर पड़ोसी के घर पहुंचा युवक, पुलिस ने पूछा तो कहा- ढूंढ रहा था पिछले जन्म में छिपाया खजाना | man digs tunnel in search of previous lifes treasure reaches neighbours house

सुरंग खोदकर पड़ोसी के घर पहुंचा युवक, पुलिस ने पूछा तो कहा- ढूंढ रहा था पिछले जन्म में छिपाया खजाना

सुरंग खोदकर पड़ोसी के घर पहुंचा युवक, पुलिस ने पूछा तो कहा- ढूंढ रहा था पिछले जन्म में छिपाया खजाना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: February 13, 2020 1:39 pm IST

जयपुर: जमीन में गड़े खजाने की बात तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन ये गुजरे जमाने की बात है। वहीं, आज के समय में भी कुछ लोग खजाना दबा होने का दावा करते हैं और खोजने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के बूंदी जिले से सामने आया है। यहां युवक खजाना खोजने के चक्कर में इतनी लंबी सुरंग खोद डाली कि वो पड़ोसी के घर पर पहुंच गया। वहीं, प्रारंभिक पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वो पिछले दो महीने से अपने पूर्व जन्म में छिपाए सुरंग को खोजने में लगा हुआ था।

Read More: MLA विकास उपाध्याय को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया की नसीहत, कहा- नियम-कानून का विरोध करना सस्ती लोकप्रियता

मिली जानकारी के अनुसार मामला बूंदी जिले के नैनवां कस्बे का है, जहां एक युवक ने दावा किया है कि उसने पिछले जन्म मं खजाना छिपाया था। इसी खजाने को ढूंढने में पिछले दो महीने से लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक ने पिछले दो महीने में 15 फूट सुरंग खोद डाली थी और अब वह सुरंग खोदते-खोदते पड़ोसी के घर तक पहुंच गया था। जब फर्श के निचे से अजीबोगरीब आवाज आने लगी तो पड़ोसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

Read More: अमेरिका प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने निवेशकों से की मुलाकात, दिया छत्तीसगढ़ में निवेश का न्योता

बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि है। वहीं, प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वो पिछले जन्म में गुर्जर परिवार में जन्मा था। उस समय उसके पिता रहे शख्स की आत्मा ने सपने में आखर उसे इस जगह खजाना होने की जानकारी दी थी जिसके बाद उसने खुदाई शुरू की। हालांकि पुलिस ने तत्काल सुरंग को बंद करवा दिया और युवक पाबंद कर दिया।

Read More: राजनीति शास्त्र में PhD होल्डर कांग्रेस MLA डॉ लक्ष्मी ध्रुव का बेतुका बयान, कहा- भाजपा ने जादू टोना कर हमारे प्रत्याशी को किया प्रभावित