इस्लामाबाद, छह नवंबर (एपी) मालदीव सरकार ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पदस्थ अपने राजदूत को, मंजूरी लिए बिना अफगान तालिबान सरकार के राजनयिक से मुलाकात करने को लेकर देश वापस बुला लिया है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वह इस घटनाक्रम से अवगत हैं।
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मालदीव ने मान्यता नहीं दी है। तालिबान ने अमेरिका और नाटो सेना के अफगानिस्तान से वापस चले जाने पर अगस्त 2021 में देश की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। तालिबान को सत्ता पर कब्जा करने के बाद अफगान लड़कियों और महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने सहित मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए व्यापक रूप से अलग-थलग कर दिया गया है।
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने तीन नवंबर को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में मालदीव के उच्चायुक्त मोहम्मद थोहा और अफगानिस्तान के प्रभारी अहमद शाकिब के बीच हाल ही में हुई बैठक को ‘‘मालदीव सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी।’’
विस्तृत जानकारी दिए बिना बयान में कहा गया कि शनिवार को थोहा के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई।
इससे कुछ दिन पहले इस्लामाबाद स्थित अफगान दूतावास ने एक बयान में कहा था कि दोनों अधिकारियों ने अफगानिस्तान के माध्यम से मालदीव और मध्य एशियाई देशों के बीच सहयोग तथा व्यापार संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी।
इस्लामाबाद स्थित मालदीव के उच्चायोग ने अपनी वेबसाइट से थोहा की तस्वीर हटा ली है।
एपी यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यू ओर्लियंस में नए साल का जश्न मना रही भीड़…
3 hours agoखबर अमेरिका न्यू ओर्लियंस हमला संदिग्ध
5 hours ago