'किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिला', चीन से लौटने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति का बड़ा बयान | Big statement President Mohamed Muizzu

‘किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिला’, चीन से लौटने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति का बड़ा बयान

Big statement President Mohamed Muizzu: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने हाल ही में चीन की पांच दिवसीय यात्रा कर वापस देश लौटे आए हैं।

Edited By :   Modified Date:  January 14, 2024 / 08:47 PM IST, Published Date : January 14, 2024/8:45 pm IST

 Big statement President Mohamed Muizzu : नई दिल्ली। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने हाल ही में चीन की पांच दिवसीय यात्रा कर वापस देश लौटे आए हैं। उन्होंने मालदीव लौटते समय मीडिया से चर्चा के दौरान एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद से देशभर में हलचल मच गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन से लौटने के बाद मालद्वीप के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने कहा कि किसी को हमें धौंस दिखाने का लाइसेंस नहीं मिल गया है। इस बयान के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि उनका यह बयान भारत पर निशाना साधता है। लेकिन उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया है। वहीं उन्होंने 15 मार्च से पहले भारत को सैनिक हटाने को कहा है।

Read more: लोहड़ी शोभायात्रा के दौरान उग्र हुआ कलाकार, युवक पर हमला करने का वीडियो हो रहा वायरल 

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

बता दें कि चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू ने पांच दिन के अपने चीन दौरे के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। उनका ये दौरा ऐसे समय पर हुआ था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मालदीव सरकार के तीन मंत्रियों को सस्पेंड किया गया। इस मामले को लेकर भारत और मालदीव दोनों देशों में राजनयिक विवाद बढ़ा हुआ है।

Read more: CG Lali Bhaji song: धूम मचा रहा छत्तीसगढ़ी गीत ‘लाली भाजी’, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल… 

मुइज्जू ने चीन से लगाई थी गुहार

 Big statement President Mohamed Muizzu : जानकारी के मुताबिक बता दें कि भारत में चल रहे बॉयकॉट मालदीव के ट्रेंड के बीच मुइज्जू ने चीन से अपील की थी कि वो अधिक से अधिक चीनी पर्यटकों को मालदीव भेजे। मालदीव बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए मुइज्जू ने कहा था कि कोविड से पहले हमारे देश में सबसे अधिक पर्यटक चीन से आते थे। मेरा अनुरोध है कि चीन को ऐसा करने के लिए फिर से अपनी कोशिशें तेज करनी चाहिए।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे