समर्थन के लिए अपील नाकाम होने के बाद मलेशियाई नेता इस्तीफा देंगे |

समर्थन के लिए अपील नाकाम होने के बाद मलेशियाई नेता इस्तीफा देंगे

समर्थन के लिए अपील नाकाम होने के बाद मलेशियाई नेता इस्तीफा देंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: August 15, 2021 3:25 pm IST

कुआलालंपुर, 15 अगस्त (एपी) मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासिन का बहुमत के लिए समर्थन जुटा पाने में नाकाम रहने के बाद इस्तीफा देना लगभग तय है। समर्थन की उनकी अपील को विपक्ष द्वारा ठुकराने के कारण सरकार बचाने का उनका आखिरी प्रयास भी विफल रहा।

प्रधानमंत्री के विभाग में मंत्री मोहम्मद रदजुआन मोहम्मद यूसुफ ने ऑनलाइन न्यूज पोर्टल मलेशियाकिनी को बताया कि मुहीद्दीन सोमवार को शाह को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। पोर्टल ने रदजुआन के हवाले से कहा, ‘‘कल कैबिनेट की विशेष बैठक होगी। इसके बाद वह शाही महल जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने रविवार को हुई बैठक में अपनी बरसातु पार्टी के सदस्यों को सूचित किया कि वह शासन बनाए रखने के सभी प्रयासों में नाकाम रहे हैं और अब पद से इस्तीफा देना ही आखिरी विकल्प है। रदजुआन ने हालांकि तत्काल इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की, वहीं मुहीद्दीन के कार्यालय ने भी चुप्पी साध रखी है।

सत्तारूढ़ गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन (यूएमएनओ) से कई सांसदों के समर्थन वापस लेने और यूएमएनओ के दो मंत्रियों के इस्तीफा देने के कारण सरकार गिर गई।

मलेशिया के संविधान के अनुसार अगर प्रधानमंत्री बहुमत खो देते हैं तो उन्हें निश्चित रूप से इस्तीफा देना होता है और शाह उन्हें नया नेता नियुक्त करते हैं जिनके बारे में उन्हें लगता है कि वह संसद में विश्वास मत हासिल कर लेंगे।

एपी सुरभि अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers