कुआलालंपुर, 20 दिसंबर (एपी) मलेशिया की सरकार ने विमान ‘एमएच370’ की तलाश फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी कंपनी के ‘नो फाइंड, नो फीस’ (विमान के बारे में पता नहीं चलने पर कोई शुल्क नहीं) प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है। परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ऐसा माना जाता है कि विमान एमएच370 करीब 10 साल पहले दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
लोके ने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों ने पिछले सप्ताह अपनी बैठक में टेक्सास की कंपनी ‘ओशन इनफिनिटी’ को समुद्र में 15,000 वर्ग किलोमीटर के नए स्थल पर खोज अभियान जारी रखने की अनुमति दे दी।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ओशन इनफिनिटी द्वारा पहचाने गए प्रस्तावित नए खोज क्षेत्र, विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं के नवीनतम डेटा विश्लेषण पर आधारित हैं। कंपनी का प्रस्ताव विश्वसनीय है।’’
आठ मार्च, 2014 को उड़ान भरने के तुरंत बाद बोइंग 777 विमान का रडार से संपर्क टूट गया था। इस विमान में 239 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर चीनी नागरिक थे। इस विमान ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी।
एपी
शफीक अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर यूनान नौका हादसा
46 mins ago