बेरूत: उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में रविवार तड़के हुए इजराइली हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए। एक अस्पताल के निदेशक ने यह जानकारी दी। बेत लाहिया में कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू सफिया ने यह भी बताया कि हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
इससे पहले, इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने बेत लाहिया में ‘‘आतंकवादी ठिकानों’’ पर कई हमले किए। बयान में कहा गया कि ‘‘युद्ध क्षेत्र’’ से नागरिकों को निकालने के प्रयास जारी हैं। इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में फिर से हमले तेज करते हुए कहा है कि हमास के आतंकवादी वहां फिर से संगठित हो गए हैं।
वहीं, इजराइल की पुलिस ने कहा कि उन्होंने तटीय शहर कैसेरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर गोले दागे जाने के बाद तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि जब रात में नेतन्याहू और उनका परिवार अपने आवास पर नहीं थे, तब दो गोले दागे गए और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पिछले महीने हिजबुल्ला ने ड्रोन से भी आवास पर हमला किया था, उस समय भी नेतन्याहू और उनका परिवार घर से बाहर थे।
Read More : Government New Scheme: हनीमून मनाने के लिए पैसा देगी सरकार, जानिए ऐसा क्यों?
पुलिस ने गोले दागे जाने के पीछे के संदिग्धों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। हालांकि, अधिकारियों ने इसके लिए नेतन्याहू के घरेलू राजनीतिक आलोचकों की ओर इशारा किया है। इस बीच, फिलिस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि इजराइली हमलों में मध्य गाजा के नुसेरात में छह लोग और बुरेइज इलाके में चार लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि गाजा के उत्तर-दक्षिण राजमार्ग पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई।
Follow us on your favorite platform: