महात्मा गांधी की माला की ब्रिटेन में नीलामी |

महात्मा गांधी की माला की ब्रिटेन में नीलामी

महात्मा गांधी की माला की ब्रिटेन में नीलामी

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 08:57 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 8:57 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 12 दिसंबर (भाषा) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक दांडी मार्च के दौरान महात्मा गांधी द्वारा पहनी गई एक माला की बोली लगाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है, क्योंकि इस सप्ताह ब्रिटेन में हुई एक नीलामी में यह 20-30 हजार पाउंड के अनुमानित मूल्य तक नहीं पहुंच पाई।

कहा जाता है कि नमक कानून के खिलाफ वर्ष 1930 में नमक सत्याग्रह के तहत दांडी मार्च के दौरान मार्च के निजी चिकित्सक डॉ. बलवंतराय एन. कनुगा के अहमदाबाद स्थित घर के पास से गुजरने के दौरान उनकी पत्नी नंदूबेन कनुगा ने यह माला गांधीजी को भेंट की थी। लंदन में ‘लियोन एंड टर्नबुल’ नीलामी घर ने ‘इस्लामी और भारतीय कला’ बिक्री के तहत बुधवार को इसे नीलामी के लिए रखा था।

नीलामी घर की बिक्री प्रमुख क्रिस्टीना सैन ने कहा, “मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि नीलामी के दिन ‘गांधी माला’ को कोई खरीदार नहीं मिला। हम इसे सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को बेचना चाहते हैं।”

माला के बारे में लिखा गया है, “यह माला मार्च-अप्रैल 1930 में हुए भारत के एक अहिंसक आंदोलन दांडी मार्च की शुभ शुरुआत के लिए गांधीजी को भेंट की गई थी। उक्त मार्च को भारत में भारतीयों के लिए समान अधिकार और स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ गांधीजी के संघर्ष में सबसे सफल सत्याग्रहों में से एक था।”

माला बिकी नहीं, हालांकि इसके लिए बोली लगी। नीलामी के दौरान पंजाब से भागवत पुराण श्रृंखला का एक चित्र 27,700 पाउंड में नीलाम हुआ, जो अनुमानित बोली यानी 15-20 हजार पाउंड से कहीं अधिक था।

भाषा जोहेब अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers