बालाघाट, आठ सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार को एक बैलगाड़ी पर रखा हुआ धातु का अस्थायी शेड बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण दो व्यक्तियों और दो बैलों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
किरनापुर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह बैंस ने बताया कि यह घटना दोपहर बाद खारा इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि धातु का शेड 11 केवी के बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिसके कारण विट्ठल खैरवार और दुगेश पंचे नामक दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बैंस ने बताया कि बिजली के करंट से दो बैलों की भी मौत हो गई।
खारा के सरपंच राजेंद्र बोपचे ने कहा कि बिजली का तार काफी नीचे होने के कारण यह घटना हुई।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर स्पेसएक्स चंद्रयान
1 hour agoहवा के मंद पड़ने से लॉस एंजिलिस क्षेत्र के लिए…
2 hours ago