लंदन, 21 मार्च (एपी) ब्रिटेन का हीथ्रो हवाई अड्डा लंदन के एक विद्युत उपकेंद्र में आग लगने से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण शुक्रवार को बंद रहा। इसके चलते यूरोप के व्यस्ततम हवाई अड्डे पर उड़ानें बाधित रहीं।
उड़ान सेवा पर नजर रखने वाली ‘फ्लाइटरडार 24’ ने कहा कि हीथ्रो से आने-जाने वाली कम से कम 1,350 उड़ानें प्रभावित हुईं तथा इसका असर कई दिनों तक रहने की संभावना है, क्योंकि यात्री अपनी यात्रा का कार्यक्रम फिर से तय करने का प्रयास करेंगे।
‘फ्लाइटरडार 24’ के अनुसार, जब हवाई अड्डे को बंद करने की घोषणा की गई, तब लगभग 120 उड़ानें आसमान में थीं, जिनमें से कुछ को वापस भेज दिया गया और अन्य को लंदन के बाहर गैटविक हवाई अड्डे, पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे या आयरलैंड के शैनन हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।
लंदन अग्निशमन विभाग ने बताया कि हवाई अड्डे से लगभग दो मील की दूरी पर एक विद्युत केंद्र में आग लग गयी, जिसपर लगभग सात घंटे बाद काबू पाया गया।
ऊर्जा मंत्री एड मिलिबैंड ने कहा, ‘‘हमें इस आग का कारण नहीं पता चल पाया है। यह स्पष्ट रूप से एक अभूतपूर्व घटना है।’’
मिलिबैंड ने कहा कि आग के कारण हवाई अड्डे को मिलने वाली बैकअप जनरेटर की आपूर्ति भी बाधित हो गई।
हीथ्रो ने एक बयान में कहा कि आग के कारण हवाई अड्डे को दिन भर के लिए बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
हवाई अड्डे ने कहा, ‘‘हमें आने वाले दिनों में बड़े व्यवधान की आशंका है। यात्रियों को हवाई अड्डे के पुनः खुलने तक किसी भी परिस्थिति में हवाई अड्डे पर आने से बचना चाहिए।’’
हीथ्रो अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा देने वाले दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। इस साल जनवरी में यह सबसे व्यस्त रहा और 63 लाख से अधिक यात्री यहां आए। यह संख्या पिछले साल की इसी अवधि में आए यात्रियों की संख्या से पांच प्रतिशत अधिक है। जनवरी लगातार 11वां महीना रहा, जब औसतन प्रतिदिन 2,00,000 से अधिक यात्री यहां आए।
यह व्यवधान 2023 में ब्रिटेन के हवाई अड्डों पर हुई देरी की याद दिलाता है, जब ब्रिटेन की हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में खराबी आ गई थी, फलस्वरूप वर्ष के सबसे व्यस्त यात्रा दिवसों में से एक पर देश भर में विमानों के आगमन एवं प्रस्थान धीमे हो गये थे।
लंदन अग्निशमन विभाग के अनुसार, उसकी 10 दमकल गाड़ियां और करीब 70 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए घंटों लगे रहे।
बृहस्पतिवार देर रात पश्चिमी लंदन में एक बिजली उपकेंद्र के ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से लपटें आसमान छू रही थीं। दिन निकलने के बाद भी आग सुलगती रही। हज़ारों घरों की बिजली भी चली गई और करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये फुटेज में आग की बड़ी लपटें और धुएं के बड़े गुबार निकलते हुए दिखाई दिए।
सहायक आयुक्त पैट गॉलबोर्न ने कहा, ‘‘आग के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, जिससे बड़ी संख्या में घरों और स्थानीय व्यवसायों पर असर पड़ा है, और हम व्यवधान को कम करने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’
‘स्कॉटिश और सदर्न इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से 16,300 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं।
रात के समय उड़ान पर प्रतिबंधों के कारण हीथ्रो आमतौर पर सुबह छह बजे उड़ानों के लिए खुलता है। इसने कहा कि यह शुक्रवार रात 11:59 बजे तक बंद रहेगा।
एपी राजकुमार दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)