Lockdown Imposed in 33 Cities of China
बीजिंग : Lockdown imposed in this city फरवरी में होने वाले बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक से पहले चीन में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अधिकारियों ने अब आन्यांग शहर में भी लॉकडाउन लगा दिया है जो जियान और तियानजिन के बाद इस तरह के प्रतिबंधों का सामना करने वाला तीसरा शहर है। देश के हेनान प्रांत स्थित 55 लाख की आबादी वाले शहर आन्यांग ने अपने महामारी नियंत्रण उपायों को कड़ा किया है।
Read more : Income Tax Return जमा करने की तारीख बढ़ी, CBDT ने किया ऐलान, अब ये होगी लास्ट डेट
Lockdown imposed in this city पर्यटन केंद्र जियान और तियानजिन बंदरगाह शहर के बाद आन्यांग लॉकडाउन का सामना करने वाला तीसरा शहर है, जहां पिछले कुछ दिनों में ओमीक्रोन से जुड़े मामलों का पता चला है। इससे चीन की ‘शून्य कोरोना वायरस मामले नीति’ के लिए खतरा पैदा हुआ है। आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को बताया कि शनिवार को पहला मामला सामने आने के बाद से आन्यांग में संक्रमण के 84 मामले सामने आए हैं, जो स्थानीय प्रसार से जुड़े हैं।
Read more : राजधानी रायपुर में ओमिक्रॉन की दस्तक, एक साथ मिले 4 नए मरीज, दो दुबई से लौटे थे
संक्रमण के मामलों में वृद्धि चार से 20 फरवरी तक होने वाले बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक से पहले हो रही है। इस बीच, देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि चीनी मुख्य भूमि के विभिन्न स्थानों पर लगभग 200 मामले सामने आए हैं, जिनमें 110 स्थानीय प्रसार से जुड़े हैं।