वाशिंगटन, तीन अगस्त (एपी) अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने 11 सितम्बर, 2001 के हमलों के आरोपी मास्टरमाइंड और दो अन्य प्रतिवादियों की सजा कम करने के वास्ते समझौते के लिए इस सप्ताह के शुरू में बनी सहमति शुक्रवार को रद्द कर दी और उन्हें मृत्युदंड के मामलों के रूप में बहाल कर दिया।
यह कदम क्यूबा के ग्वांतानामो बे स्थित सैन्य आयोग द्वारा यह घोषणा किए जाने के दो दिन बाद उठाया गया है कि युद्ध अदालत की देखरेख के लिए नियुक्त अधिकारी, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल सुजैन एस्कलियर ने हमलों के मामले में खालिद शेख मोहम्मद और उसके दो अन्य साथियों, वालिद बिन अताश और मुस्तफा अल-हौसावी के साथ सजा कम करने को लेकर समझौतों को मंजूरी दे दी है।
अल-कायदा के हमलों में मारे गए लगभग 3,000 लोगों के परिवारों को भेजे गए पत्रों में कहा गया है कि इस समझौते में यह निर्धारित था कि तीनों को अधिकतम आजीवन कारावास की सजा होगी।
ऑस्टिन ने शुक्रवार रात जारी एक आदेश में लिखा कि ‘निर्णय के महत्व के मद्देनजर,’ उन्होंने फैसला किया है कि समझौतों को स्वीकार करने का निर्णय लेने का अधिकार उनका था। उन्होंने एस्कलियर की स्वीकृति को रद्द कर दिया।
हमले में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के कुछ परिवारों ने पूर्ण मुकदमे और संभावित मृत्यु दंड की किसी भी संभावना को समाप्त करने से संबंधित इस समझौते की निंदा की।
रिपब्लिकन पार्टी ने इस समझौते के लिए बाइडन प्रशासन पर निशाना साधा था। हालांकि व्हाइट हाउस ने इसकी घोषणा के बाद कहा कि उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
एपी अमित रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
8 hours ago