इस शो में लाइव चला रेप का वीडियो, बिग बॉस से है कनेक्शन | Live rape video in BIG BROTHER of spain

इस शो में लाइव चला रेप का वीडियो, बिग बॉस से है कनेक्शन

इस शो में लाइव चला रेप का वीडियो, बिग बॉस से है कनेक्शन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: December 2, 2019 7:20 am IST

कलर्स चैनल पर बिग बॉस का 13वां सीजन चल रहा है। इस बीच जो खबर निकलकर सामने आ रही है, जानने के बाद बिग बॉस के दर्शक हैरान रह जाएंगे। दरअसल स्पेन में दिखाने वाले एक शो BIG BROTHER’ में एक महिला कंटेस्टेंट को शो के दौरान उनके रेप का LIVE VIDEO देखने के लिए मजबूर किया गया।

Read More News :नायब तहसीलदार ने मंडी से जब्त किया दो ट्रैक्टर सहित 250 बोरा अवैध ध…

बता दें कि बिग बॉस स्पेन की इस शो ‘BIG BROTHER’ से प्रेरित है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि पीड़ित महिला प्रतिभागी कारलोटा प्राडो का रेप उनके अपने ही बॉयफ्रेंड जोसा मारिया लोपेज ने किया था। कारलोटा प्राडो साल 2017 में ‘BIG BROTHER’ की स्टार कंटेस्टेंट थीं। शो के दौरान कंटेस्टेंट के बीच शराब की एक पार्टी हुई थी और इसी पार्टी के बाद महिला प्रतिभागी के साथ रेप हुआ था। शो के निर्माताओं ने रेप का यह वीडियो कारलोटा प्राडो के सामने ही चलाया।

Read More News:समय पर नहीं पहुंचा एंबुलेंस तो शिवराज सिंह ने अपनी गाड़ी से घायल को…

खबरों के अनुसार जो वीडियो लीक हुआ है उसमें यह भी दिख रहा है कि पीड़ित महिला को जब एक कमरे में बुलाकर यह वीडियो दिखाया जा रहा था तब उस वक्त उन्होंने शो के निर्माताओं से इसे बंद करने की गुहार भी लगा रही थीं लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। साल 2017 में जब यह फुटेज दिखाया गया था तब कई विज्ञापन कंपनियों ने शो की आलोचना करते हुए उससे हाथ खींच लिए।

Read More News:पुलिस ने दबिश देकर कई राज्य की 67 युवतियों को कराया आजाद, बंधक बनाक…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/WqTNusBRo9k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers