कंपाला, तीन नवंबर (एपी) उत्तरी युगांडा के एक शरणार्थी शिविर में एक चर्च पर आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार को लामवो के सुदूर जिले में हुई।
पुलिस प्रवक्ता किटुमा रुसोके ने बताया कि घटना में 34 अन्य लोग घायल हुए हैं।
रुसोके के मुताबिक, पलाबेक बस्ती शिविर के निवासी चर्च में प्रार्थना सेवा में भाग ले रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिर गई।
पलाबेक बस्ती शिविर में मुख्य रूप से दक्षिण सूडान से आए शरणार्थी रहते हैं।
एपी योगेश पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत, चीन ने सैनिकों को पीछे हटाने की दिशा में…
2 hours ago