लेबनान ने बेरूत हवाई अड्डे से रवाना होने वाले सभी विमानों में पेजर, वॉकी-टॉकी पर प्रतिबंध लगाया |

लेबनान ने बेरूत हवाई अड्डे से रवाना होने वाले सभी विमानों में पेजर, वॉकी-टॉकी पर प्रतिबंध लगाया

लेबनान ने बेरूत हवाई अड्डे से रवाना होने वाले सभी विमानों में पेजर, वॉकी-टॉकी पर प्रतिबंध लगाया

:   Modified Date:  September 19, 2024 / 08:00 PM IST, Published Date : September 19, 2024/8:00 pm IST

बेरूत, 19 सितंबर (एपी) लेबनान के नागरिक विमानन प्राधिकरण ने बेरूत के राफिक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले सभी विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी पर प्रतिबंध लगा दिया है।

लेबनान में पेजर में हुए धमाकों के एक दिन बाद बुधवार को भी देश के कई हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट की घटनाएं हुईं जिनमें कई लोगों की मौत हो गई और तीन हजार से अधिक लोग घायल हो गये।

प्राधिकारियों ने सभी एयरलाइन कम्पनियों से कहा है कि वे हवाई अड्डे का उपयोग करने वाले यात्रियों को सूचित करें कि जेट विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाना “अगली सूचना तक” प्रतिबंधित है।

इसने कहा कि यात्रियों के पास पाए जाने वाले ऐसे उपकरणों को जब्त कर लिया जायेगा।

एपी

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers