लेबनान की संसद ने सैन्य कमांडर औन को राष्ट्रपति चुना |

लेबनान की संसद ने सैन्य कमांडर औन को राष्ट्रपति चुना

लेबनान की संसद ने सैन्य कमांडर औन को राष्ट्रपति चुना

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 07:05 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 7:05 pm IST

बेरूत, नौ जनवरी (एपी) लेबनान की संसद ने बृहस्पतिवार को देश के सैन्य कमांडर जोसेफ औन को राष्ट्राध्यक्ष के रूप में चुनने के लिए मतदान किया, जिससे दो वर्ष से रिक्त इस पद पर उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया।

यह सत्र पूर्व राष्ट्रपति मिशेल औन का उत्तराधिकारी चुनने के लिए विधायिका का 13वां प्रयास था, जिनका कार्यकाल अक्टूबर 2022 में समाप्त हो गया था। मिशेल औन का सैन्य कमांडर जोसेफ से कोई संबंध नहीं है।

यह मतदान इजराइल और लेबनानी उग्रवादी समूह हिजबुल्ला के बीच 14 महीने से जारी संघर्ष को रोकने वाले एक अस्थिर युद्धविराम समझौते के कुछ सप्ताह बाद और ऐसे समय में हुआ है जब लेबनान के नेता पुनर्निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता की मांग कर रहे हैं।

औन को व्यापक रूप से अमेरिका और सऊदी अरब का पसंदीदा उम्मीदवार माना जा रहा था, जिनकी सहायता की लेबनान को आवश्यकता होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इजराइल समझौते के अनुसार दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना वापस बुला ले तथा युद्ध के बाद पुनर्निर्माण के लिए धन जुटाया जा सके।

एपी प्रशांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers