बर्लिन। जर्मनी पुलिस ने दुनिया के सबसे बड़े चाइल्ड पोर्नोग्राफी प्लेटफॉर्म का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक साथ छापेमार कार्रवाई करते हुए सबसे बड़े डार्कनेट चाइल्ड पोर्नोग्राफी प्लेटफॉर्म को सील कर दिया है। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पैराग्वे में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
पढ़ें- कोरोना काल में निजी स्कूल नहीं वसूल सकेंगे पूरी फीस, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
पुलिस ने बताया कि 2019 से ब्यॉजटाउन के नाम से यह प्लेटफॉर्म चल रहा था। इस नेटवर्क के साथ करीब चार लाख सदस्य जुड़े हुए हैं। अप्रैल में इस प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी मिली थी। एक गुप्त रणनीति के तहत प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई उसके बाद एक साथ कई जगहों पर दबिश दी गई।
पढ़ें- माना कोविड सेंटर के पास युवती की मिली लाश.. उधर नशे…
पुलिस ने एक बयान में बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े सदस्य एक दूसरों के साथ गंदे ग्राफिक्स छवि और वीडियो सामग्री को परोसते थे। पकड़े गए आरोपी तकनीक के माध्यम से गंदे वीडियो को एक जगह से दूसरी जगह भेजने का काम करते थे।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 15 मई तक लागू रहे लॉकडाउन’ संसदीय सच…
इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था। इस नेटवर्क के तार दुनिया के कई देशों से जुड़े हुए हैं।
पढ़ें- TMC की जीत के बाद दिल दहलाने वाली बर्बर हत्याएं, भा…
फिलहाल पुलिस नेटवर्क के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मास्टरमाइंड को धर दोबाचा जाएगा। पुलिस का कहना है कि इसमें कई अहम खुलासे होने अभी बाकी है। बता दें कि दुनिया में चाइल्ड पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बावजूद इसके कुछ संगठन इस धंधे से जुड़े हुए हैं।
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 126 लोगों की…
2 hours agoखबर चीन भूकंप मृतक संख्या
3 hours ago