(ललित के झा)
वाशिंगटन, 13 नवंबर (भाषा) रिपब्लिकन पार्टी के एक प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी नेता ने कहा कि युद्धों और महंगाई से परेशान मतदाताओं ने बड़ी संख्या में खामोशी से डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में मतदान किया।
साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि ट्रंप का दूसरा कार्यकाल सफल होगा।
‘सिख्स फॉर ट्रंप’ के संस्थापक जसदीप सिंह जस्सी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम इसकी (ट्रंप की जीत) भविष्यवाणी करते आ रहे थे। हमें जमीनी स्तर पर चलाए अभियान में यह दिखायी दे रहा था। बड़ी संख्या में मतदाता खामोशी से हमारे पक्ष में थे। यह अमेरिका की कमजोर विदेश नीतियों, घरेलू स्तर पर महंगाई, बेतहाशा अपराध, बेतहाशा घुसपैठ, खराब बुनियादी ढांचे और बाइडन-हैरिस प्रशासन के अप्रासंगिक सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का परिणाम था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, हमने वह आक्रोश देखा। पिछले चार साल में बाइडन-हैरिस प्रशासन के प्रति जनता की निराशा सामने आयी है। राष्ट्रपति ट्रंप बेहद निर्णायक ऐतिहासिक चुनाव जीते हैं जहां न उन्हें केवल निर्वाचक मंडल के वोट मिले बल्कि लोगों के वोट भी मिले।’’
जस्सी ने कहा कि ट्रंप के नेतृत्व में रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा और सीनेट में बहुमत मिला है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका-भारत के संबंध बहुत मजबूत होने जा रहे हैं।
भाषा गोला वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
PM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: पीएम मोदी की…
11 hours ago