कंपाला: labour minister Shot Dead युगांडा में एक मंत्री की उनके एक अंगरक्षक ने संभवत: निजी विवाद के कारण मंगलवार तड़के गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। पीड़ित चार्ल्स एंगोला राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी की सरकार में श्रम विभाग के प्रभारी कनिष्ठ मंत्री के रूप में कार्यरत थे। एंगोला सेना के सेवानिवृत्त कर्नल थे।
labour minister Shot Dead हमलावर की पहचान अभी सार्वजनिक रूप से नहीं हो सकी है। सरकारी प्रसारणकर्ता यूबीसी और अन्य के मुताबिक हमलावर ने हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली।
यह घटना युगांडा की राजधानी कंपाला के एक उपनगर में एंगोला के घर के अंदर घटी जहां अब पुलिस की जासूसी टीम पहुंच चुकी है। घटना के कारण का पता अभी नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय मीडिया में कहा गया है कि गार्ड के वेतन को लेकर संभवत: कोई विवाद था।
ऑनलाइन समाचार पत्र नाइलपोस्ट ने बताया, ‘‘गवाहों का दावा है कि सैनिक चीख रहा था कि एक मंत्री के लिए काम करने के बावजूद उसे लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया।’’
ट्रंप ने पनामा नहर वापस लेने की धमकी दी, पनामा…
5 hours ago