मास्कोः Killer Drone Attack in Kazan रूस के कजान शहर में एक बार फिर बड़ा हमला हो गया है। यहां के तीन हाई राइज इमारतों में सीरियल ड्रोन (UAV) अटैक किए गए हैं। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है। ड्रोन के बिल्डिंग से टकराने के बाद बड़ा धमाका होता हुआ भी नजर आ रहा है। फिलहाल इमारतों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। इधर, स्थानीय पुलिस इस हमले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकियों ने इस तरीके से प्लेन क्रैश करवाए थे। आतंकियों ने 4 प्लेन हाईजैक किए थे। इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 अहम इमारतों में क्रैश कराए गए। पहला क्रैश 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ। बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से जा टकराया। 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से जा टकराया था।
रूस : कजान शहर की बिल्डिंग में किया गया ड्रोन से हमला
— IBC24 News (@IBC24News) December 21, 2024
https://t.co/6LZ0Uc8ukk
कजान शहर में हुए ड्रोन हमले में कई लोग घायल होने की खबर है, लेकिन अब तक आधिकारिक रूप से घायल लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।
कजान शहर में यह ड्रोन हमला हाल ही में हुआ है, जब तीन हाई राइज इमारतों में सीरियल ड्रोन अटैक किए गए।
हां, ड्रोन के बिल्डिंग से टकराने के बाद बड़ा धमाका होता हुआ देखा गया।
कजान में हुए इस हमले की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जो एक प्रकार से 9/11 हमले में आतंकियों द्वारा हाईजैक किए गए विमानों का प्रयोग जैसा ही तरीका है, हालांकि यह दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं।