अपने 6 बच्चों के सामने बीवी के शव को कड़ाही में उबालने लगा पति, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

killed his wife by suffocating her with a pillow, then body started boiling : अपने 6 बच्चों के सामने बीवी के शव को कड़ाही में उबालने लगा पति

  •  
  • Publish Date - July 15, 2022 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

Husband Killed His Wife : नई दिल्ली। एक पति ने हैवानियत और क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। उसने पहले अपनी पत्नी की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद अपने बच्चों के सामने अपनी बीवी की लाश को कड़ाही में डालकर उबाल दिया। इस घटना की कहानी सुनकर सबके आंखें फटी रह गई। जो भी इस घटना के बारे में सुनता दंग रह जाता।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More : प्रदर्शनकारियों की मांग हुई पूरी, आखिरकार राष्ट्रपति ने दे दिया इस्तीफा

लांघ दी हैवानियत की हद

दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक शख्स ने हैवानियत की सारी सीमा लांघ दी है। उसने पहले तकिये से मुंह दबाकर अपनी बीवी को मार डाला फिर अपने 6 बच्चों के सामने बीवी के शव को कड़ाही में डालकर उबाल दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार को सिंध पुलिस ने नरगिस नाम की महिला का शव एक बड़ी से कड़ाही में पाया। ये शव एक निजी स्कूल के रसोई घर में पड़ा हुआ था।

Read More : लिव-इन पार्टनर ने 8 साल में 14 बार करवाया एबॉर्शन, सुसाइड नोट में महिला ने किया खुलासा

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति आशिक बाजौर एजेंसी का रहने वाला था और वह स्कूल में चौकीदार के रूप में काम करता था और स्कूल में ही सर्वेंट क्वाटर में रहता था। बता दें ये स्कूल पिछले 9 महीने से बंद था। बताया गया कि पीड़िता की 15 साल बेटी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल आरोपी पति फरार चल रहा है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें