केन्या का सैन्य हेलीकॉप्टर सोमालिया के पास दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोगों की मौत |

केन्या का सैन्य हेलीकॉप्टर सोमालिया के पास दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोगों की मौत

केन्या का सैन्य हेलीकॉप्टर सोमालिया के पास दुर्घटनाग्रस्त, आठ लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2023 / 07:06 PM IST
,
Published Date: September 19, 2023 7:06 pm IST

नैरोबी, 19 सितंबर (एपी) केन्या में सोमालिया की सीमा के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तटीय केन्या के लामू काउंटी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हालांकि, घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।

केन्याई रक्षा बल सोमालिया से संचालित चरमपंथी समूह अल-शहाब के हमले रोकने के लिए इस क्षेत्र में तैनात रहते हैं। यह समूह अलकायदा से जुड़ा है।

रक्षा विभाग ने कहा कि वायु सेना का हेलीकॉप्टर रात्रि गश्त के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसने कहा कि जांच दल को घटनास्थल पर भेजा गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी सैन्य कर्मियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।

एपी शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)