Kendra Lust praised Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स बैटर रिंकू सिंह ने 9 अप्रैल को ऐसा कारनामा किया, जिसका ख्वाब हर बैटर देखता है। रिंकू सिंह ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में असंभव दिख रही जीत को संभव कर दिया।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर को आखिरी 5 गेंदों में 28 रन जड़ दिए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यश दयाल की इन 5 गेंदों पर लगातार छक्के जड़ कोलकाता को यादगार जीत दिला दी। 25 साल के रिंकू सिंह की अविश्वनीय पारी को देखकर विदेशी क्रिकेटर और फैंस भी इस युवा बल्लेबाज की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं। इस लिस्ट में अमेरिकी पॉर्न स्टार केंड्रा लस्ट का नाम भी शामिल है।
Kendra Lust praised Rinku Singh: केंड्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रिंकू सिंह के साथ फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘रिंकू द किंग’। अमेरिकी पॉर्न स्टार की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उन्होंने अपने मैसेज में लिखा ‘रिंकू दी किंग’
सीएम बसवराज बोम्मई के उड़ान भरने से पहले हेलीपैड में लगी आग, मची अफरातफरी
बता दे की पिछले महीने केंड्रा तब चर्चा में आई थी जब पटना के रेलवे स्टेशन के स्क्रीन पर अचानक पॉर्न मूवी चलने लगा था। यह मूवी किसी और की नहीं बल्कि केंड्रा की ही थी। उन्होंने खुद के नाम को बिहार के साथ ट्रेंड होता देख मैसेज किया था।
https://twitter.com/KendraLust/status/1645077862297358337?s=20
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें