कमला हैरिस ने लोगों को नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे की बधाई दी, अपने नाना-नानी को याद किया |

कमला हैरिस ने लोगों को नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे की बधाई दी, अपने नाना-नानी को याद किया

कमला हैरिस ने लोगों को नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे की बधाई दी, अपने नाना-नानी को याद किया

Edited By :  
Modified Date: September 9, 2024 / 12:34 PM IST
,
Published Date: September 9, 2024 12:34 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

वाशिंगटन, नौ सितंबर (भाषा) भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने रविवार को भारत में अपने नाना-नानी के साथ बिताए बचपन की मधुर यादों को साझा करते हुए सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी को नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे की बधाई दी, जो अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करते हैं।

हैरिस ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘जब छोटी थी तो भारत में अपने नाना-नानी से मिलने जाया करती थी। मेरे नाना मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे। इस दौरान वह मुझसे समानता के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के महत्व पर चर्चा करते। वह एक सेवानिवृत्त नौकरशाह थे जो भारत की आजादी की लड़ाई का हिस्सा रहे थे।’’

उप राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मेरी नानी ने पूरे भारत में यात्रा की और लाउडस्पीकर पर महिलाओं को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में प्रेरित किया।’’

डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता ने कहा कि ‘‘जन सेवा के प्रति मेरे नाना-नानी की प्रतिबद्धता और बेहतर भविष्य के लिए उनकी लड़ाई’’ आज भी मुझे प्रेरित करती है।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लड़ाई लड़ रहीं हैरिस ने कहा, ‘‘नेशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे की आप सभी दादा-दादी, नाना-नानी को बधाई, जो अगली पीढ़ी को आकार देने और उन्हें प्रेरित करने में मदद करते हैं।’’

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers