US Election: Kamala Harris accepts the Democratic presidential nomination

US Election: ‘ट्रंप ने अमेरिका में लोकतंत्र को तार-तार करने की कोशिश की’, राष्ट्रपति पद का नामांकन स्वीकार करते ही कमला हैरिस ने साधा निशाना

US Election: 'ट्रंप ने अमेरिका में लोकतंत्र को तार-तार करने की कोशिश की', राष्ट्रपति पद का नामांकन स्वीकार करते ही कमला हैरिस ने साधा निशाना

Edited By :  
Modified Date: August 23, 2024 / 12:01 PM IST
,
Published Date: August 23, 2024 12:01 pm IST

शिकागो: US Election अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस चुनाव में ही ताल ठोकेंगी। डेमोक्रेट्स नेशनल कन्वेंशन में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेट्स की उम्मीदवारी को स्वीकार कर लिया है।

Read More: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, टेक्निकल डिप्लोमा और ITI पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी 

US Election उन्होंने अमेरिका के लोगों से बड़े वादे किए हैं। कमला हैरिस ने कहा कि ‘हमें मिलकर काम करना होगा। मैं सभी अमेरिकी नागरिकों से राष्ट्रपति बनने का वादा करती हूं। मैं देश को जोड़ने वाली राष्ट्रपति बनूंगी, देश को आगे ले जाने के लिए आप मुझपर भरोसा कर सकते हैं। कानून के शासन से लेकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों से लेकर सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण तक अमेरिका के मूल सिद्धांतों को पवित्र रखूंगी।’

Read More: CM Mamata Banerjee letter to PM Modi : ममता ने लिखा मोदी को पत्र, मेडिकल छात्रा के साथ हुए हादसे के बहाने पूरे देश की स्थिति पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरा लेटर 

डेमोक्रेटिक कन्वेंशन को संबोधित करते हुए हैरिस ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में मैं जिस रास्ते से होकर यहां तक पहुंची हूं, वह मेरी उम्मीद से परे रहा है। मेरी यात्रा मेरी मां की तरह बेहतरीन और चुनौतीपूर्ण रही है। मैं उन्हें हर दिन याद करती हूं। मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए इस उम्मीदवारी को स्वीकार करती हूं।

Read More: संविदा कर्मचारियों के हित में हाईकोर्ट ने लिया अब तक का सबसे बड़ा फैसला, एक साथ दे दी जिंदगी भर की खुशियां

ट्रंप पर साधा निशाना

अमेरिका के लोगों को सावधान करते हुए हैरिस ने कहा कि यदि ट्रंप फिर से व्हाइट हाउस पहुंचते हैं तो अमेरिका के लोगों को इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा। ट्रंप के कार्यकाल में और उनके पद से हटने के बाद देश में जो कुछ हुआ है, उसे हम सबने देखा है। ट्रंप ने वोटर्स के फैसले को नकारने की कोशिश की थी। हैरिस ने कहा कि पिछले चुनाव में ट्रंप को मिली हार के बाद उन्होंने वोटर्स के फैसले को नकार दिया था और एक भीड़ को हमले के लिए भेजा था। हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका में लोकतंत्र को तार-तार करने की कोशिश की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers