पाकिस्तान में करतारपुर साहिब परिसर में कबड्डी मैच का आयोजन |

पाकिस्तान में करतारपुर साहिब परिसर में कबड्डी मैच का आयोजन

पाकिस्तान में करतारपुर साहिब परिसर में कबड्डी मैच का आयोजन

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 11:23 PM IST, Published Date : November 19, 2024/11:23 pm IST

लाहौर, 19 नवंबर (भाषा) करतारपुर साहिब परिसर में 5,000 से अधिक विदेशी सिखों ने मंगलवार को पहली बार एक कबड्डी मैच देखा। इन सिखों में भारत सहित अन्य देशों के सिख शामिल थे।

कबड्डी मैच का आयोजन बाबा गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के तहत किया गया।

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) करतारपुर और पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन के सहयोग से सिख तीर्थयात्रियों के सम्मान में बाबा गुरु नानक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महोत्सव का आयोजन किया।

इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता गुलाम मोहयुद्दीन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘भारत से 2,500 सहित 5,000 से अधिक विदेशी सिखों ने कबड्डी मैच का आनंद लिया और नारे लगाए।’’

उन्होंने कहा कि विदेशी सिख सोमवार को करतारपुर साहिब पहुंचे और वे बुधवार को लाहौर के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि विदेशी सिखों ने दिन का आधा समय गुरुद्वारा दरबार साहिब में और आधा समय कबड्डी मैच देखने में बिताया।

इस अवसर पर पंजाब के प्रथम सिख मंत्री एवं पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार रमेश सिंह अरोड़ा और करतारपुर के सीईओ अबू बकर आफताब कुरैशी ने भी अपने विचार रखे।

कबड्डी मैच बंदेशा रॉयल बेल्जियम कबड्डी क्लब और रॉयल किंग कबड्डी क्लब के बीच हुआ। रॉयल बेल्जियम कबड्डी क्लब ने मैच जीता।

भाषा अमित सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)