‘मैंने मुक्त होने के लिए पत्रकारिता का दोषी’ होने की बात कबूल की: जुलियन असांजे |

‘मैंने मुक्त होने के लिए पत्रकारिता का दोषी’ होने की बात कबूल की: जुलियन असांजे

‘मैंने मुक्त होने के लिए पत्रकारिता का दोषी’ होने की बात कबूल की: जुलियन असांजे

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 01:42 PM IST, Published Date : October 1, 2024/1:42 pm IST

लंदन, एक अक्टूबर (एपी) जेल से छूटने के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने मंगलवार को कहा कि वह वर्षों की कैद के बाद मुक्त हुए हैं क्योंकि उन्होंने ‘‘पत्रकारिता का दोषी’’ होने की बात कबूल की है।

फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय परिषद को संबोधित करते हुए असांजे ने कहा, ‘‘मैं आज इसलिए मुक्त नहीं हूं कि ‘सिस्टम’ ने अपना काम किया।’’

असांजे ने यूरोपीय परिषद की संसदीय सभा के समक्ष अपनी हिरासत और दोषसिद्धि तथा मानवाधिकारों पर इसके प्रभाव के बारे में बात की। इस संसदीय सभा में 46 यूरोपीय देशों के सांसद शामिल हैं।

असांजे ने कहा, ‘‘वर्षों की कैद के बाद मैं आज मुक्त इसलिए हूं क्योंकि मैंने पत्रकारिता का दोषी होने की बात कबूल की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक स्रोत से सूचना मांगने का अपराध स्वीकार किया है।’’

असांजे को ब्रिटेन की जेल में पांच साल बिताने के बाद जून में रिहा किया गया था। उन्होंने अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोजकों के साथ एक समझौते में अमेरिकी सैन्य रहस्यों को प्राप्त करने और प्रकाशित करने का दोष स्वीकार किया था।

एपी सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)