Journalist was killed openly, this was the reason ..

पत्रकार की चाकू मार कर हत्या, मौके पर पहुंचे पुलिस, ये रही वजह..

पत्रकार की चाकू मार कर हत्या, मौके पर पहुंचे पुलिस, ये रही वजह : Journalist was killed openly, this was the reason ..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: September 5, 2022 12:52 am IST

लास वेगास : Journalist was killed openlyलास वेगास शहर के एक पत्रकार की उनके घर के बाहर चाकू मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले के आरोपी की तलाश कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लास वेगास रिव्यू-जर्नल की खबर के मुताबिक, लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारियों को 911 पर घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पत्रकार जेफ जर्मन को शनिवार सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर मृत स्थिति में पाया। उन पर चाकू से वार किये गये थे।

Read more :  सारा अली खान ने अपने किलिंग अवतार से बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, तस्वीरें देख मचल जाएगा आपका दिल 

पुलिस को संदेह है कि 69-वर्षीय जर्मन जेफ का किसी अन्य व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था, जिस कारण उन्हें चाकू मारा गया। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के प्रवक्ता कैप्टन डोरी कोरेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ हमें कुछ सुराग मिले हैं। हम एक संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं, जो फरार है।”

 

 
Flowers