जॉर्डन के राजा के रिश्तेदार और तीन अन्य ‘भेदिया कारोबार’ की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार |

जॉर्डन के राजा के रिश्तेदार और तीन अन्य ‘भेदिया कारोबार’ की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार

जॉर्डन के राजा के रिश्तेदार और तीन अन्य ‘भेदिया कारोबार’ की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार

:   Modified Date:  September 16, 2024 / 12:39 AM IST, Published Date : September 16, 2024/12:39 am IST

मियामी, 15 सितंबर (एपी) अमेरिकी अधिकारियों ने जॉर्डन के राजा के एक रिश्तेदार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर दक्षिण फ्लोरिडा की प्रमुख कंपनियों में से एक मासटेक द्वारा अधिग्रहित कारोबार पर ‘भेदिया कारोबार’ की साजिश रचने का आरोप है।

‘मियामी हेराल्ड’ की खबर में बताया गया कि फेडेरिको नन्निनी (26), उसके पिता माउरो नन्निनी (63) और उनके दो दोस्तों एलेजांड्रो थर्मियोटिस (26) और फ्रांसिस्को टोनेरेली (25) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और प्रतिभूति धोखाधड़ी करने की साजिश के एक मामले और 24 संबंधित अपराधों के आरोप लगाए गए हैं।

थर्मियोटिस जॉर्डन के राजा के रिश्तेदार हैं। थर्मियोटिस के भाई जमील ने पिछले साल किंग अब्दुल्ला की बेटी राजकुमारी इमान से शादी की थी। जॉर्डन के पैलेस से इस संबंध में बयान के लिए संपर्क किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

‘इनसाइडर-ट्रेडिंग’ वह होता है जब किसी कंपनी का अधिकारी या कर्मचारी कंपनी से जुड़ी ऐसे जानकारी जो कि निवेशकों के पास नहीं है और उस जानकारी का इस्तेमाल करके खुद का, अपने रिश्तेदार या दोस्त का शेयर बाजार में फायदा करवाता है। अमेरिका समेत कई देशों में यह गैरकानूनी है।

एपी खारी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)