जिल बाइडन और रक्षा मंत्री सैन्य लाभों को रेखांकित करने के लिए अलबामा अड्डे का दौरा करेंगे |

जिल बाइडन और रक्षा मंत्री सैन्य लाभों को रेखांकित करने के लिए अलबामा अड्डे का दौरा करेंगे

जिल बाइडन और रक्षा मंत्री सैन्य लाभों को रेखांकित करने के लिए अलबामा अड्डे का दौरा करेंगे

:   Modified Date:  September 13, 2024 / 08:58 PM IST, Published Date : September 13, 2024/8:58 pm IST

वाशिंगटन, 13 सितंबर (एपी) अमेरिकी की पहली महिला जिल बाइडन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन पेंटागन एवं व्हाइट हाउस के विभिन्न कार्यक्रमों को उजागर करने के लिए अलबामा के मैक्सवेल वायु सैनिक अड्डे की यात्रा करने वाले हैं।

दोनों प्रतिष्ठानों ने सैन्य जीवन को बेहतर बनाने तथा प्रारंभिक शिक्षा में सुधार के वास्ते कई कदम उठाए हैं।

बाइडन और आस्टिन शुक्रवार को मैक्सवेल में उस ‘प्री-किंडरगार्डन’ कार्यक्रम की भी समीक्षा करेंगे जो तीन और चार साल के बच्चों के लिए स्कूल-पूर्व शिक्षा से संबंधित है। पहली महिला इस कार्यक्रम की पैरोकार रही हैं।

बाइडन प्रशासन की योजना अब इस कार्यक्रम को सेना से परे, पूरे देश में विस्तार करने की है।

ऐसी संभावना है कि ऑस्टिन सैन्यकर्मियों के परिवारों के सामने आने वाली वित्तीय एवं करियर बाधाओं को दूर करने के लिए पेंटागन के प्रयासों पर भी चर्चा कर सकते हैं। ऑस्टिन ने रक्षामंत्री के रूप में सैनिकों के जीवन में सुधार को अपना लक्ष्य बनाया है।

पेंटागन अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय है।

ऑस्टिन का लक्ष्य सेवारत सैनिकों को सेवा में बनाये रखना तथा नये सैनिकों को उन कार्यक्रमों से रूबरू कराना है जिन्हें पेंटागन ने पेश किये हैं।

एपी राजकुमार अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers