जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ने अपने विशाल नये रॉकेट का पहला प्रक्षेपण अंत समय में टाला |

जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ने अपने विशाल नये रॉकेट का पहला प्रक्षेपण अंत समय में टाला

जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ने अपने विशाल नये रॉकेट का पहला प्रक्षेपण अंत समय में टाला

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 03:56 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 3:56 pm IST

केप केनावेरल (अमेरिका), 13 जनवरी (एपी) जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ ने तकनीकी खराबी के कारण सोमवार तड़के अपने विशाल नए रॉकेट का पहला प्रक्षेपण अंत समय में टाल दिया।

कंपनी के 320-फुट (98-मीटर) लंबे ‘न्यू ग्लेन’ रॉकेट को फ्लोरिडा के ‘केप केनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन’ से एक प्रोटोटाइप उपग्रह के साथ सुबह होने से पहले प्रक्षेपित किया जाना था, लेकिन प्रक्षेपण के नियंत्रकों को उलटी गिनती के अंतिम मिनटों में रॉकेट में एक खराबी से जूझना पड़ा और समय समाप्त हो गया। जैसे ही उलटी गिनती रुकी, उन्होंने तुरंत रॉकेट से सारा ईंधन निकालना शुरू कर दिया।

‘ब्लू ओरिजिन’ ने अभी इस रॉकेट के प्रक्षेपण की कोई नई तिथि निर्धारित नहीं की है और कहा कि टीम को समस्या को हल करने के लिए और समय चाहिए।

समुद्र की प्रतिकूल स्थिति के कारण परीक्षण उड़ान में पहले ही देरी हो चुकी थी, जिससे अटलांटिक में तैरते मंच पर पहले चरण के बूस्टर को उतारने की कंपनी की योजना के लिए खतरा पैदा हो गया था।

रॉकेट ‘न्यू ग्लेन’ का नाम पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले पहले अमेरिकी जॉन ग्लेन के नाम पर रखा गया है। यह ‘ब्लू ओरिजिन’ के ‘न्यू शेपर्ड’ रॉकेट से पांच गुना लंबा है जो भुगतान करने वाले ग्राहकों को टेक्सास से अंतरिक्ष में ले जाता है।

अमेजन कंपनी के प्रमुख जेफ बेजोस ने कंपनी की स्थापना 25 साल पहले की थी। सोमवार की उलटी गिनती में मिशन कंट्रोल से हिस्सा लेने वाले बेजोस ने कहा, ‘‘ जो हुआ वह मायने नहीं रखता। हम खुद का स्तर ऊंचा उठाएंगे और आगे बढ़ते रहेंगे।”

एपी संतोष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers