जापान: परीक्षण के दौरान जापान के छोटे रॉकेट इंजन में विस्फोट, कोई हताहत नहीं |

जापान: परीक्षण के दौरान जापान के छोटे रॉकेट इंजन में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

जापान: परीक्षण के दौरान जापान के छोटे रॉकेट इंजन में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  November 26, 2024 / 01:06 PM IST, Published Date : November 26, 2024/1:06 pm IST

तोक्यो, 26 नवंबर (एपी) जापान के एक छोटे नए रॉकेट के इंजन में मंगलवार को दहन परीक्षण के दौरान आग लग गई।

जापान की क्योडो समाचार एजेंसी के अनुसार, आग लगने के बाद धमाका हुआ और सफेद धुएं का गुबार उठने लगा। पिछले वर्ष भी परीक्षण के दौरान इसी ‘एप्सिलॉन एस इंजन’ में धमाके के बाद ऐसे ही आग लगी थी।

क्योडो ने इसकी जांच करने वाली ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी’ के हवाले से बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

क्योडो ने बताया कि पिछले वर्ष धातु के एक टुकड़े के पिघल जाने और इंजन के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने पर धमाका हुआ था।

एप्सिलॉन एस रॉकेट का मकसद बढ़ते उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में जापान की स्थिति को बेहतर बनाना है।

एपी यासिर मनीषा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)