जापान के संभावित अगले प्रधानमंत्री ने 27 अक्टूबर को चुनाव कराने की घोषणा की |

जापान के संभावित अगले प्रधानमंत्री ने 27 अक्टूबर को चुनाव कराने की घोषणा की

जापान के संभावित अगले प्रधानमंत्री ने 27 अक्टूबर को चुनाव कराने की घोषणा की

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 12:50 PM IST, Published Date : September 30, 2024/12:50 pm IST

तोक्यो, 30 सितम्बर (एपी) जापान की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख शिगेरु इशिबा ने सोमवार को कहा कि वह मंगलवार को देश का औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद 27 अक्टूबर को संसदीय चुनाव कराने की योजना बना रहे हैं।

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा को शुक्रवार को अपना नेता चुना जो प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) में मतदान के जरिए इशिबा को पार्टी का नया नेता चुना गया। उनका प्रधानमंत्री के रूप में चुना जाना तय है क्योंकि पार्टी का सत्तारूढ़ गठबंधन दोनों सदनों में बहुमत में है।

एपी सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)