तोक्यो, 26 नवंबर (एपी) जापान के एक प्रमुख छोटे नए रॉकेट के इंजन में मंगलवार को दहन परीक्षण के दौरान आग लग गई। हालांकि आग लगने से इसके बाहरी हिस्से में कोई क्षति नहीं पहुंची। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘एप्सिलॉन एस रॉकेट’ के लगातार दूसरी बार विफल होने से इसकी प्रगति को लेकर चिंता गहरा गई है क्योंकि इसे अगले साल लांच किये जाने की उम्मीद की जा रही थी।
‘कैबिनेट’ के मुख्य सचिव योशिमासा हयाशी ने पत्रकारों को बताया कि यह परीक्षण दक्षिण-पश्चिमी जापान में स्थित तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर किया गया था और ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए)’ इसकी जांच कर रही है।
जेएएक्सए के अनुसार, आग लगने के बाद धमाका हुआ और सफेद धुंए का गुबार उठने लगा। मंगलवार की इस ताजा विफलता से पहले साल परीक्षण के दौरान भी इसी ‘एप्सिलॉन एस’ इंजन में धमाका हुआ था।
एजेंसी ने कहा है कि पिछले वर्ष का हुआ धमाका इंजन के ‘दहन प्रणाली’ को हुए नुकसान से संबंधित था और जेएएक्सए ने आवश्यक कदम उठाये हैं।
हयाशी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘‘एप्सिलॉन एस’ जैसे प्रमुख रॉकेट का विकास जापान के अंतरिक्ष विकास की स्वायत्तता सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।’’
‘एप्सिलॉन एस’ रॉकेट का उद्देश्य बढ़ते उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में जापान की स्थिति को बेहतर बनाना है तथा इसकी पहली उड़ान अगले वर्ष की शुरुआत में निर्धारित की गई है।
जापान का बड़ा ‘एच-3’ रॉकेट फरवरी 2023 में अपने पहले प्रक्षेपण में विफल रहा था, लेकिन तब से उसने लगातार तीन सफल उड़ानें भरी हैं, जिनमें सबसे हालिया उड़ान नवंबर की शुरुआत में भरी गई थी।
एपी यासिर माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर बांग्लादेश हिंदू नेता
32 mins ago