जापान ने चीन और दक्षिण कोरिया के साथ की साझा चुनौतियों वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा |

जापान ने चीन और दक्षिण कोरिया के साथ की साझा चुनौतियों वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

जापान ने चीन और दक्षिण कोरिया के साथ की साझा चुनौतियों वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 08:45 AM IST
,
Published Date: March 22, 2025 8:45 am IST

तोक्यो, 22 मार्च (एपी) जापान और उसके दो पड़ोसी एशियाई देशों चीन तथा दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों ने साझा चुनौतियों वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा के लिए शनिवार को एक बैठक की।

इस बैठक में इस वर्ष के अंत में होने वाले त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।

जापान का चीन और दक्षिण कोरिया के साथ पुराना क्षेत्रीय विवाद है और ऐसे में इस बैठक को जापान के लिए उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले साल यह बैठक दक्षिण कोरिया में हुई थी।

जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने अपने संबोधन में अपने चीनी समकक्ष वांग यी और दक्षिण कोरिया के चो ताए-युल से कहा कि विश्व तनाव और विभाजन का सामना कर रहा है ऐसे में उनके बीच सहयोग विशेष रूप से अहम है।

उन्होंने कहा कि साझा चुनौतियों वाले क्षेत्रों में उनके बीच सहयोग वैश्विक सहयोग का एक अच्छा ‘मॉडल’ पेश करेगा।

तीनों देशों के विदेश मंत्री उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम, यूक्रेन-रूस युद्ध और अन्य क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। शुक्रवार को तीनों विदेश मंत्रियों ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से भी मुलाकात की थी।

एपी शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)