लॉस एंजिलिस, आठ मई (भाषा) अभिनेत्री-मॉडल जमीला जामिल ने खुलासा किया है कि उन्होंने ‘यू’ के चौथे संस्करण के ऑडिशन से अपना नाम वापस ले लिया है क्योंकि वह ‘‘अंतरंग दृश्यों को अभिनीत करने में सहज महसूस नहीं करती हैं’’।
‘द गुड प्लेस’ की अभिनेत्री ने ‘पॉडक्रश्ड पॉडकास्ट पर अपने विचार साझा किए जिसकी मेजबानी ‘यू’ के कलाकारों पेन बैजली, नवा कावेलिन और सोफिया अंसारी ने की थी।
जामिल ने कहा, ‘‘अपराध की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज के हालिया सीजन के लिए पहले मैं ऑडिशन देने वाली थी लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरा किरदार ‘‘थोड़ा बहुत कामुकता से प्रेरित’’ होने वाला है तो मैंने ‘‘ऑडिशन से अपने हाथ खींच लिए’’ क्योंकि मैं बहुत शर्मीली हूं और इस तरह के किरदार को करने में मुझे शर्म आती है।’’
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)