जयशंकर ने श्रीलंका में मुख्य विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा से मुलाकात की |

जयशंकर ने श्रीलंका में मुख्य विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा से मुलाकात की

जयशंकर ने श्रीलंका में मुख्य विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा से मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 06:45 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 6:45 pm IST

(फोटो के साथ)

कोलंबो, चार अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को श्रीलंका के विपक्षी दल समागी जन बालावेगया (एसजेबी) के नेता सजित प्रेमदासा से मुलाकात की।

जयशंकर श्रीलंका की एकदिवसीय यात्रा पर हैं। अनुरा कुमार दिसानायके के नेतृत्व में 23 सितंबर को नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) की सरकार बनने के बाद किसी गणमान्य व्यक्ति का श्रीलंका का यह पहला दौरा है।

प्रेमदासा पूर्व राष्ट्रपति रणसिंघे प्रेमदासा के बेटे हैं।

जयशंकर ने उनके साथ बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “आज कोलंबो में एसजेबी के नेता सजित प्रेमदासा से मिलकर अच्छा लगा। भारत-श्रीलंका संबंधों के लिए उनके निरंतर सहयोग की सराहना करता हूं।”

प्रेमदासा ने जयशंकर की यात्रा को क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘श्रीलंका की यात्रा पर आए डॉक्टर एस. जयशंकर से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हम क्षेत्रीय विकास और श्रीलंका की स्थिरता व विकास में भारत की तरफ से निरंतर समर्थन मिलने की आशा करते हैं।’

जयशंकर ने प्रेमदासा से पहले राष्ट्रपति दिसानायके, प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या और अपने समकक्ष विजेता हेराथ से मुलाकात की।

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)