जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री से मुलाकात की |

जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री से मुलाकात की

जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री से मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 03:15 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 3:15 pm IST

कैनबरा, चार नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ हिंद-प्रशांत और क्षेत्रीय घटनाक्रम पर अपने विचार साझा किए।

जयशंकर ऑस्ट्रेलिया की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं और उनका ऑस्ट्रेलियाई नेतृत्व, सांसदों, भारतीय प्रवासियों, व्यापारिक समुदाय, मीडिया और थिंक टैंक के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है।

विदेश मंत्री ने मार्लेस के साथ मुलाकात के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा,‘‘ उपप्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से मुलाकात कर अच्छा लगा। उनके साथ हमारी व्यापाक रणनीतिक साझेदारी में मजबूत गतिशीलता को लेकर बातचीत की। हिंद-प्रशांत एवं क्षेत्रीय घटनाक्रम पर विचार साझा किए।”

इससे पहले, जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग के साथ 15वीं विदेश मंत्री संवाद (एफएमएफडी) की सह-अध्यक्षता की।

भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान तथा अमेरिका क्वाड समूह का हिस्सा हैं जो प्रशांत क्षेत्र के लिए अहम मंच है।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers