पेंटागन के गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने के जुर्म में जैक टेक्सेरा को 15 साल की जेल |

पेंटागन के गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने के जुर्म में जैक टेक्सेरा को 15 साल की जेल

पेंटागन के गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने के जुर्म में जैक टेक्सेरा को 15 साल की जेल

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2024 / 12:44 PM IST
,
Published Date: November 13, 2024 12:44 pm IST

बोस्टन, 13 नवंबर (एपी) बोस्टन के एक संघीय न्यायाधीश ने ‘मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड’ के एक कर्मी को यूक्रेन युद्ध के संबंध में अत्यधिक गोपनीय सैन्य दस्तावेजों को लीक करने के जुर्म में 15 साल की सजा सुनाई है।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश इंदिरा तलवानी ने जैक टेक्सेरा को गोपनीय सैन्य दस्तावेजों को लीक करने के जुर्म में सजा सुनाई।

टेक्सेरा ने राष्ट्रीय रक्षा से जुड़ी सूचनाओं को जानबूझकर एकत्र करने और प्रसारित करने के छह मामलों में इस साल की शुरुआत में जुर्म कुबूल किया था।

सजा सुनाए जाने के दौरान टेक्सेरा संयमित दिखाई दिया। सजा सुनाए जाने से पूर्व उसने अपने कृत्यों के लिए माफी मांगी।

टेक्सेरा ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि मैंने जो नुकसान पहुंचाया है उसके लिए मैं माफी चाहता हूं।’’ साथ ही उसने अपने परिवार, मित्रों और उसके कृत्य से प्रभावित हुए सभी लोगों से माफी मांगी।

टेक्सेरा (22) ने स्वीकार किया कि उसने देश की कुछ सर्वाधिक खुफिया सूचनाओं को गैर कानूनी तरीके से एकत्र किया और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘डिस्कॉर्ड’ पर साझा किया।

एपी शोभना वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers