Meloni congratulated PM Modi on his Birthday: नई दिल्ली: पीएम मोदी की खास दोस्त, इतालवी PM मेलोनी ने दी जन्मदिन की बधाई, आज है प्रधानमंत्री 74वां जन्मदिन इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।मेलोनी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना जारी रखेंगी। मेलोनी (47) ने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ हाथ मिलाते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की। इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,‘‘ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि हम इटली और भारत के बीच मित्रता और सहयोग को और मजबूत करेंगे, तथा वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना करेंगे।’’
Tanti auguri di buon compleanno al Primo Ministro dell’India @narendramodi. Sono certa che continueremo a rafforzare la nostra amicizia e la collaborazione tra Italia e India, per affrontare insieme le sfide globali che ci attendono 🇮🇹🇮🇳 pic.twitter.com/pqXo0ljK8F
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) September 17, 2024
Meloni congratulated PM Modi on his Birthday: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को 74 साल के हो गए। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। मोदी ने नौ जून 2024 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली थी।