मियामी, दो नवंबर (एपी) । उष्णकटिबंधीय तूफान इटा रविवार को और ताकतवर हो गया तथा उसके मध्य अमेरिका में दस्तक देने के आसार हैं। अटलांटिक सागर से उठने वाला तूफान ऐसे अनेक तूफानों के बराबर ताकतवर हो गया है।
अमेरिका के नेशनल हरीकेन सेंटर के अनुसार इटा की रफ्तार रविवार रात को 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसका केंद्र निकारागुआ-होंडुरस सीमा से पूर्व में 390 किलोमीटर दूरी पर था और यह 22 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ रहा था।
ये भी पढ़ें- गुजरात की आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार थमा
मौसम विज्ञानियों ने अनुमान जताया कि इटा रात में प्रचंड तूफान का रूप ले सकता है और इसके मंगलवार सुबह निकारागुआ तट के नजदीक दस्तक देने की संभावना है।
इसके मद्देनजर ग्वाटेमाला, दक्षिण बेलिजे और जमैका में भारी बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें- दो नवंबर : हिंदी सिनेमा के ‘बादशाह’ शाहरूख खान का जन्मदिन
इस मौसम में अटलांटिक सागर से उठे तूफानों में इटा का नंबर 28वां है जिन्हें नाम दिया गया है। पहली बार तूफान का नाम यूनानी शब्द इटा पर रखा गया है।
PAK vs ZIM 1st ODI: बारिश ने कराई पाकिस्तान की…
2 hours ago